गौरीगंज, जुलाई 21 -- मुसाफिरखाना। कोतवाली क्षेत्र के मठा भुसुंडा गांव निवासी एक युवक पर गुटखा न देने के विवाद को लेकर दो लोगों द्वारा हमला कर दिया गया। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है। मठा भुसुण्डा गांव निवासी जगदीश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पुत्र गोविन्द से 18 जुलाई को गांव के ही अजय और जय गुटखे के लिए उलझ गए थे। अगले दिन 19 जुलाई को सुबह करीब 10 बजे जब गोविन्द पेट्रोल पम्प से बाइक में पेट्रोल डलवाकर वापस लौट रहा था, तभी विपक्षी अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ रास्ते में उसे रोककर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारने लगे। हमले में गोविन्द के सिर में गंभीर चोटें आईं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...