हापुड़, अगस्त 4 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला अयोध्यापुरी में गुटखे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसी बीच एक पक्ष की तरफ से युवक ने फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। मारपीट से मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रविववार दोपहर को थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला अयोध्यापुरी निवासी बबलू उर्फ सुधीर और होशियार सिंह के बीच गुटखे को लेकर विवाद हो गया। कुछ ही देर में दोनों और से मारपीट होने लगी । इसी बीच दोनों पक्षों के लोग मौके पर पहुंचे। आरोप है कि एक पक्ष के एक युवक ने इसी बीच फायर कर दिया। गनीमत रही की कोई घायल नहीं हुआ। फायरिंग होते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई। काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। मार...