गौरीगंज, जून 9 -- जगदीशपुर।कोतवाली क्षेत्र के पंचम मिश्र का पुरवा निवासी धरमराज यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके छोटे भाई की किराना की दुकान है। बीते रविवार को उसका भतीजा आदित्य दुकान पर बैठा था। तभी गांव का ही निवासी अभिनय मिश्र दुकान पर पहुंचा और गुटखा मांगा। आरोप है कि गुटखा देने के बाद उसके भतीजे ने पैसा मांगा तो अभिनय ने गालियां देते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसे काफी चोटें आई हैं। एसएचओ डीके यादव ने बताया कि आरोपी अभिनय मिश्र के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...