नई दिल्ली, जुलाई 11 -- कानूनी लड़ाई बहुत महंगी होती है। कानूनी पचड़े में क्यों फंसना? अधिकांश लोगों की कोर्ट-कचहरी के मामले में यही राय होती है, पर क्या आप जानती हैं कि भारतीय संविधान आपको मुफ्त कानूनी सहायता का अधिकार देता है? न्याय पाना सबका अधिकार है, पर सबके बस की बात नहीं। लंबी और खर्चीली न्याय प्रक्रिया न सिर्फ लोगों की जेब का संतुलन बिगाड़ देती है बल्कि कई बार उन्हें न्याय से ही दूर कर देती है। पर क्या आप जानती हैं कि आपके पास मुफ्त कानूनी सहायता का अधिकार है? भारत का संविधान हर नागरिक को मुफ्त कानूनी सहायता पाने का हक देता है। भारत में लगभग 80 फीसदी लोग मुफ्त कानूनी सहायाता पाने के हकदार हैं, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण इसका लाभ नहीं उठा पाते।क्या है यह अधिकार यह अधिकार संविधान के अनुच्छेद 39-A के तहत, हर नागरिक को न्याय तक समान...