गढ़वा, नवम्बर 5 -- रंका। थानांतर्गत चौकड़ी गांव निवासी लालाजी राम के पुत्र धर्मेंद्र राम को मंगलवार रात पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी ने बताया कि वर्ष 2023 में धर्मेंद्र की पत्नी सविता देवी ने अपने पति धर्मेंद्र राम पर मामला दर्ज कराया था। दर्ज मामले में पत्नी को छोड़ देने व गुजारा भत्ता नहीं देने के लेकर न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। सविता के दो बच्चे हैं। बच्चे व पत्नी को प्रति माह 5 हजार रुपए धर्मेंद्र को देने थे। वह कई महीने से नहीं दे रहा था। न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट निर्गत होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...