पाकुड़, नवम्बर 24 -- थाना प्रभारी रवि शर्मा ने रविवार देर रात को छोटकेंदुआ गांव में छापेमारी कर भरण पोषण नहीं देने के नामजद आरोपित दिलशाद अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को आरोपित को स्वास्थ्य परीक्षण करा कर पाकुड़ जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ उसके पत्नी ने वर्ष 2023 में भरण पोषण नहीं देने के आरोप में मामला दर्ज करवाई थी। आरोपित पिछले 26 माह से भरण पोषण का बकाया राशि एक लाख 33 हजार हजार रुपया उसकी पत्नी को नहीं दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...