मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- साहेबगंज। गुजरात के गांधी धाम से प्लाई मजदूर परसौनी रईसी पंचायत के तरावां निवासी धर्मेंद्र कुमार (22) का सोमवार को शव गांव पहुंचा। परिजनों ने बताया कि वह गांधी धाम स्थित प्लाई फैक्ट्री में मजदूरी करता था। शुक्रवार को वह रसोई गैस सिलेंडर भरवाने जा रहा था। इसी दौरान ट्रक ने कुचल दिया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...