रामपुर, नवम्बर 11 -- शहरी क्षेत्र के पहाड़ी गांव निवासी 40 साल के युवक में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा 28 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि युवक गुजरात में काम करता है। वहां बुखार आने पर वह इलाज कराने अपने गांव आ गया था। गांव में जब उसकी तबियत में सुधार नहीं हुआ तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से उसकी डेंगू की एलाइजा जांच कराई गई। जिसमें डेंगू की पुष्टि हुई है। जिला मलेरिया अधिकारी संजय सिंह चौहान ने बताया कि डेंगू और मलेरिया पर प्रभावी रूप से रोकथाम के लिए कीटनाशक का छिड़काव कराया जा रहा है। लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इधर, सोमवार को जिला अस्पताल में 39 लोग डेंगू आशंकित मिले और इनकी जांच के लिए लैब में सैंपल भेज दिया गया है। अस्पताल के सीएमएस डा. ब्रजेश चंद्र सक्सेना ने ब...