कोटा, जनवरी 31 -- रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से गुजरात में सूरत के उधना स्टेशन से अयोध्या कैंट के बीच वीकली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन कई राज्यों से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन के चलने के बाद कोटा रेल मंडल के यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक वीकली स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।ट्रेन में थर्ड एसी-स्लीपर और जनरल कोच लगे वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि यह ट्रेन 10 फरवरी से 25 मार्च के बीच दोनों दिशाओं में अपने 7-7 फेरे पूरे करेगी। ट्रेन के आने-जाने की पूरी जानकारी सोशल मीडिया के जरिये यात्रियों तक पहुंचाई जा रही है। इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल के कोच लगाए गए हैं। उधना से चलने का समय यह वीकली स्पेशल ट्रेन संख्या 09097 सूरत के उधना रेलवे...