मेरठ, जुलाई 16 -- डीएम कार्यालय पर बड़ी संख्या में मंगलवार को पहुंचे जैन समाज के लोगों ने गुजरात सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि गुजरात में भगवान नेमिनाथ के निर्वाण दिवस पर पूजा करने गए श्रद्धालुओं को चेकिंग के नाम पर अपमानित किया गया। नेतृत्व कर रहे सुरेश जैन रितुराज ने कहा कि 2 जुलाई को भगवान नेमिनाथ के निर्वाण दिवस पर पूजा अर्चना करने पहुंचे जैन समाज के लोगों की प्रशासन द्वारा गहन तलाशी इस प्रकार ली गई जैसे कि वह अपराधी हों। आरोप लगाया कि उनके पास की पूजन सामग्री, चावल लाडू आदि छीन लिए गए। उन्हें अपमानित किया गया, जबकि गुजरात हाईकोर्ट द्वारा स्पष्ट आदेश है कि गिरनार की पांचवीं टोंक जैनियों की है। एक से पांचवीं टोंक तक जैन समाज को बिना किसी रोक टोक के पूजन का अधिकार है। पांचवीं टोंक पर स्थानीय लोगों द्वारा कब्जा कर जैन बंधुओ...