नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- गुजरात टाइटन्स के खिलाफ गर्दा उड़ाने वाले वैभव सूर्यवंशी की तारीफ जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने भी की। वैभव सूर्यवंशी ने 11 छक्के और सात चौकों की मदद से शतक जड़ा, जो आईपीएल के इतिहास के दूसरा सबसे तेज शतक था। इसके अलावा वे सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बने। मैच के बाद शुभमन गिल ने कहा कि ये उनका दिन था, जिसका उन्होंने खूब फायदा उठाया। शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "उन्होंने पावरप्ले में हमसे गेम छीन लिया और इसका श्रेय उन्हें जाता है। कुछ चीजें ऐसी थीं जो हम बेहतर कर सकते थे, लेकिन बाहर बैठकर ऐसी बातें कहना बहुत आसान है। कुछ मौके हमें जल्दी मिले, लेकिन हम उनका फायदा नहीं उठा पाए, लेकिन पीछे मुड़कर देखने पर मुझे लगता है कि कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जिन पर हमें एक ग्रुप के रूप में काम करने...