नई दिल्ली, मई 31 -- गुजरात टाइटंस की टीम को शुक्रवार को एलिमिनेटर में हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (81) और जॉनी बेयरस्टो (47) की पारियों के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 228 रन बनाए। जवाब में आईपीएल के इस सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले साइ सुदर्शन के 49 गेंद में 80 रन के बावजूद गुजरात की टीम छह विकेट पर 208 रन ही बना सकी और 20 रनों से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। गुजरात के बाहर होने पर टीम के मुख्य कोच आशीष नेहरा के बच्चे अपने इमोशन पर काबू नहीं रख सके और काफी भावुक नजर आए। इस दौरान गिल की बहन की भी आंखे भर आईं। गुजरात की फील्डिंग बहुत ही लचर रही और उसने तीन अहम कैच टपकाये, जिनमें से दो रोहित के और एक सूर्यकुमार यादव के थे। गुजरात को आखिरी दो ओवर में 36 रन चाहिये थे और दो खब्बू बल्लेबाज राहुल तेवत...