संतकबीरनगर, अप्रैल 26 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सदस्य जिला कारागार में पहुंचे। उन्होंने बंदी समस्या समाधान कार्यक्रम में विभिन्न बंदियों की समस्या सुनी। इस दौरान एक बंदी ने कहा कि मैं अहमदाबाद, गुजरात का रहने वाला हूँ, हमें रिहा करा दीजिए। बंदी समस्या समाधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में गुजरात प्रदेश के ओडोव थाना क्षेत्र के ओडोव गांव निवासी जिग्नेश ने कहा कि उसकी उम्र 25 वर्ष है। गलत कार्य के कारण उसकी गिरफ्तारी हो गई। जमानत उच्च न्यायालय से सशर्त मंजूर हो चुकी है। शर्त न पूरा कर पाने के कारण रिहाई नहीं हो पा रही है। महुली थाना क्षेत्र के नगरापार निवासी रामाज्ञा ने कहा कि उसकी बहू स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अब पूरा परिवार जेल में निरुद्ध है। विवाहिता के मायके पक्ष द्वारा फर...