रांची, नवम्बर 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। लालपुर पीस रोड स्थित गुजराती पटेल भवन में अखंड सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ में रविवार को भी पाठ करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पाठ आरंभ होने से लेकर दिन भर लोगों के आने का क्रम जारी रहा। प्रातःकालीन पूजा और आरती के बाद सुबह में पाठ का शुभारंभ किया गया। इस पाठ में बड़े-बुजुर्गों से लेकर स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी भक्ति भाव से भाग लिया। आस-पास के गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने भी हनुमानजी के प्रति श्रद्धा और समर्पण भाव दिखाते हुए पूरे भक्ति भाव के साथ श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। रामकथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु श्री हनुमान चालीसा पाठ स्थल गुजराती पटेल भवन में शाम चार बजे से छह बजे तक अयोध्याधाम से पधारे गुरुवर दिलीप दास त्यागी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की कथा सुनाई। यह कथा ...