मुजफ्फरपुर, अप्रैल 16 -- गोरौल। गुजरात के मेघनगर बड़ौदा में बीते रविवार को ट्रक का टायर ब्लास्ट करने से भटौलिया निवासी मो. इस्लाम का पुत्र मो. सद्दाम (20) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बुधवार को शव आते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने बताया कि मो. सद्दाम वहां पर एक टायर दुकान में काम करता था। दो महीने पहले ही घर से गया था। मां अजमेरी खातून का रो-रो कर बुरा हाल है। दंपती को आसपास के लोग ढांढस बंधा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...