कौशाम्बी, फरवरी 22 -- मंझनपुर कोतवाली के टेवा बाजार में शुक्रवार की शाम को एक युवक को मारपीटकर उसकी बाइक व मोबाइल छीनकर दबंग भाग निकले। युवक का आरोप है कि गुंडा टैक्स न देने पर उसके साथ घटना हुई है। मामले की नामजद तहरीर पुलिस को दी गई है। मंझनपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए मीरापुर मजरा टेनशाहआलमाबाद निवासी कमलेश कुमार पुत्र स्व. भोला ने बताया कि उसने शमसाबाद धान क्रय केंद्र में लगभग एक लाख रुपये का धान बेचा था। धान बिक्री होने के बाद फतेहपुर के टेटमई गांव के एक युवक ने उससे दो हजार रुपया गुंडा टैक्स मांगा था। उसने इंकार कर दिया था। उसके खाते में धान का रुपया आया तो उसको फोन कर गुंडा टैक्स के लिए धमकी दी जान लगी। साथ ही हर दिन रुपया बढ़ा दिया जाता था। फोन कर उससे 20 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। शुक्रवार की शाम को वह टेवा बाजार सामा...