भदोही, नवम्बर 15 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस ने गुंडा एक्ट के तहत जिला के यहां नोटिस चस्पा किया। इस दौरान आसपास के लोग एकत्रित हो गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा शातिर, मनबढ़ तथा अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। थाना ज्ञानपुर क्षेत्र के शिव कुमार निवासी चकमानसिंह जिस पर मारपीट, गाली-गलौज का आरोप था। जनता में भय एवं आतंक व्याप्त कर गुण्डागर्दी करने के कारण शैलेष कुमार, जिला मजिस्ट्रेट एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट भदोही द्वारा यूपी गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत छह माह के लिए जिला बदर घोषित किया गया है। शुक्रवार को पुलिस ने निवास स्थान पर आदेश की उद्घोषणा कर एवं डुग-डुगी बजवाकर आदेश की प्रति चस्पा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...