रुद्रपुर, अप्रैल 14 -- खटीमा। विभिन्न मामलों में आरोपी गुंडा एक्ट और जिला बदर किए गए आरोपी के खटीमा में नजर आने पर गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि इस्लामनगर निवासी राहिद पर इस्मैक तस्करी सहित विभिन्न मामले दर्ज हैं। आरोपी को जिला बदर भी किया गया है। रविवार को आरोपी ने जिला बदर के नियमों का अनुपालन नहीं किया। जिसे देखते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...