नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने सांगली मेस में गीले कचरे के निस्तारण के लिए 20 एरोबिन लगाए हैं। शुक्रवार को परिषद सदस्य दिनेश प्रताप सिंह ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि हर एरोबिन की क्षमता 400 लीटर है और इसे प्रतिदिन 15 किलोग्राम गीले कचरे के प्रसंस्करण के लिए डिजाइन किया गया है। इस स्थापना का उद्देश्य घर-घर जाकर कचरा संग्रहण के दौरान एकत्रित जैव कचरे का मौके पर ही वैज्ञानिक प्रसंस्करण सुनिश्चित करना है। इन एरोबिनों से उत्पन्न खाद का उपयोग एनडीएमसी की बागवानी गतिविधियों और क्षेत्रीय समुदायों द्वारा उपयोग में लाया जाएगा। इस मौके पर एनडीएमसी की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. शकुंतला श्रीवास्तव व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...