कोटपूतली, जून 2 -- राजस्थान के कोटपूतली में एक पिकअप वाहन में भरी गीली लकड़ियों के पीछे छुपा था एक बड़ा वन अपराध। हाईवे पर वन विभाग की रूटीन जांच उस वक्त सनसनीखेज बन गई जब संदिग्ध वाहन को रोकने पर चालक ने अधिकारियों से मारपीट कर दी और जब्तशुदा वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। हालांकि पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी को चौंकाने वाले ढंग से गिरफ्तार कर लिया। वन अधिकारी हेमराज गुर्जर अपनी टीम के साथ नर्सरी पावटा का निरीक्षण कर लौट रहे थे। तभी कंवरपुरा के पास एक सफेद पिकअप को संदिग्ध मानते हुए रोका गया। जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें अवैध रूप से गीली लकड़ियों से भरा चिरान बरामद हुआ। अधिकारियों ने जैसे ही वाहन को राज तहसील ले जाने की बात कही, चालक मौके से पिकअप लेकर सर्विस लेन से भाग खड़ा हुआ। वन विभाग की टीम ने थोड़ी दूर जाकर वाहन को दोबारा पकड़ लि...