फरीदाबाद, मई 19 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने सोमवार को सफाई विभाग के साथ बैठक कर पांच हजार की आबादी वाली कॉलोनियों के अंदर ही कचरे का निस्तारण करने का आदेश दिया। इसके लिए नगर निगम के सभी जोन अपने-अपने इलाके की ऐसी कॉलोनियों का चयन करेंगे। इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके लिया जाएगा। शहर को स्वच्छ करने के कार्य को गति देने के लिए यह योजना तैयार की है। निगम ने कूड़ा निस्तारण की समस्या से निपटने के लिए यह कार्ययोजना तैयारकी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कूड़ की समस्या का हल ढूंढना होगा। इसके लिए कॉलोनी के अंदर ही कूड़े का निस्तारण करना होगा। लोगों से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग लेना होगा। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को कहा है कि ...