समस्तीपुर, अक्टूबर 1 -- सरायरंजन। घटहो थाना क्षेत्र के खजुरी पंचायत अंतर्गत चक अहलेदाद वार्ड 13 एवं चकवा गांव में एक पागल गीदड़ के काटने से एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में चक अहलेदाद वार्ड 13 निवासी राम दयाल महतो, शंकर महतो, उस्मान अंसारी एवं चकवा गांव के बिरजू महतो की पत्नी पूनम देवी सहित 12 लोगों के नाम शामिल हैं। घायलों में आधा दर्जन लोगों को प्राथमिक उपचार के पश्चात पटना रेफर किया गया है। इसके अलावा गीदड़ के हमले में एक दर्जन मवेशी भी घायल हुए हैं। जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है। इधर, गीदड़ के अचानक हमले से ग्रामीणों में काफी दहशत का माहौल है। लोगों ने बताया की मंगलवार की शाम में एक पागल गीदड़ कहीं से दौड़ते हुए आया और जो लोग सामने मिलते गये उसे काटते हुए आगे निकल गया। उधर, सीएचसी सरायरंजन एवं श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज में...