मधुबनी, नवम्बर 12 -- मधेपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाने के तीन गांव के बधार में मंगलवार को पागल गीदड़ के काटने से आधे दर्जन लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोग ख़रीक, जानकीनगर एवं परसौनी गांव के हैं। तीनों गांव का बधार सटा हुआ है। ये लोग बधार में काम करने व किसी कार्य से गाए थे। सभी लोग इलाज के लिए मधेपुर पीएचसी सह रेफ़रल अस्पताल पर मंगलवार को पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ सी बी चौबे ने सभी का इलाज किया। गीदड़ काटने से जख्मी लोग खरीक गांव का लक्ष्मी यादव (65) तथा युगल किशोर यादव (45), जानकीनगर के जीतन सदाय (35) तथा परसौनी गांव के जागेश्वर यादव (76) एवं सीता कुमारी (10) शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...