आगरा, नवम्बर 10 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में हुआ डॉ. शालिनी सिंह की पुस्तक का विमोचन आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के डायमंड जुबली प्रेक्षागृह में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा के कालजयी गीतकार पुस्तक विमोचन किया गया। विमोचन कुलपति प्रो. आशु रानी, आरबीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव ने लेखिका डॉ. शालिनी सिंह की पुस्तक विमोचन किया। पुस्तक का विमोचन करते हुए कुलपति प्रो. आशु रानी ने कहा कि गीत हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं और सिनेमा के माध्यम से ये गीत हमारे मनों मस्तिष्क में रच-बस जाते हैं। डॉ. शालिनी सिंह की यह पुस्तक सिनेमा प्रेमियों की जिज्ञासाओं का समाधान करने में सफल साबित होगी। प्रो. विजय श्रीवास्तव ने कहा कि आज के समय में जब समाज का पतन हो रहा है तब साहित्य का यह धर्म हो जाता ...