वाराणसी, मार्च 2 -- वाराणसी। इंटैक वाराणसी का वार्षिक मिलन समारोह रविवार को रथयात्रा स्थित भक्ति भवन परिसर में संगीतमय वातावरण में हुआ। इंटैक वाराणसी के सदस्यों ने परिवार के साथ आयोजन में हिस्सा लिया। संयोजक अशोक कपूर ने वाराणसी चैप्टर की ओर से आयोजित होनेवाली विभिन्न गतिविधियों की पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। टूरिस्ट गाइड एसोशिएशन के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने इंटैक और पर्यटन क्षेत्र की संयुक्त गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उप शास्त्रीय गायक मोहित साहनी ने पारंपरिक गीतों की प्रस्तुति दी। इसमें ठुमरी, ब्रज और काशी की होली तथा शिव पार्वती विवाह से संबंधित गीत विशेष रूप से पसंद किए गए। सह संयोजक अनिल केशरी तथा अदिति गुलाटी ने कलाकारों का सम्मान किया। धन्यवाद ज्ञापन अनुराग चंद्रा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...