लखनऊ, अगस्त 4 -- लखनऊ, संवाददाता। तीज सावन उत्सव का आयोजन रविवार को अलीगंज पुरनिया स्थित आइस एंड स्पाइस में किया गया। इस दौरान महिलाओं ने नृत्य और गायन के जरिए उत्सव का आनंद लिया। वहीं सावन क्वीन का आयोजन भी किया गया। तीज उत्सव में शिल्पा ने घूमर नृत्य और दीप्ति वर्मा ने फिल्मी गीत तुमको पिया दिल दिया... पर सुंदर नृत्य किया। मनीषा पंडित ने अपनी गायकी से सभी को सम्मोहित कर लिया। सावन क्वीन प्रतियोगिता का ताज उमा मिश्रा के नाम रहा। वहीं नेहा अग्रवाल, निधि, ज्योति, संध्या, को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री स्वाति सिंह, आरजे व अभिनेत्री तूलिका बनर्जी समेत अन्य महिलाएं मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...