गिरडीह, मई 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड सरकार के नगर विकास, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेल-कूद विभाग एवं उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को ऑल इंडिया थियेटर काउंसिल के महासचिव सतीश कुंदन के नेतृत्व में शनिवार को स्मार पत्र सौंपा गया। जिसमें झारखंड में संगीत नाटक अकादमी के गठन करने एवं झारखंड में सुबह-सबेरे एवं शनि-परब जैसे कार्यक्रम शुरू करने की मांग रखी गई। इस पर मंत्री सोनू ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि विभिन्न राज्यों में संचालित संगीत नाटक अकादमी का अध्ययन कर दो तीन माह में संगीत नाटक नृत्य अकादमी का गठन करेंगे जो एक स्वायत्त बॉडी होगी। उन्होंने कहा कि कलाकारों को नाटक के विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण हेतु हम राज्य के विभिन्न नाट्य दलों को आर्थिक अनुदान दे रहे हैं। ऑल इंडिया थिएटर कांउसिल को भी दिया जायेगा। उन...