गिरडीह, जून 19 -- गिरिडीह। झारखंड सरकार नशामुक्ति अभियान 10 से 26 जून तक चलाया जा रहा है। जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा निषिद्ध मादक पदार्थों के विरूद्ध जनजागरण अभियान के तहत गांव-गांव में कला संगम के कलाकारों ने गीत संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बताया कि मादक पदार्थ के उपयोग से जीवन को नुकसान होता है। गुटखा, सिगरेट, शराब, ड्रग्स जीवन के लिए खतरा पैदा करता है। इससे जानलेवा कैंसर होता है। जीवन चाहिए तो नशा छोड़ो जमुआ प्रखण्ड के नवडीहा, चिलगा पंचायत और चितरडीह कारोडीह के लोगों को कला संगम के कलाकारों ने अपने अभिनय के माध्यम से बताया कि नशा के सेवन से कैसे आदमी का जीवन बर्बाद हो जाता है। नाटक से लोगों का मनोरंजन भी किया, जिसे लोगों ने खूब सराहा। बिरनी प्रखण्ड के सिमराढाब पलौंजिया में भी नुक्कड़ नाटक किया और निषिद्ध मादक पदार्थों क...