प्रयागराज, फरवरी 27 -- प्रयागराज, संवाददाता। दिशा छात्र संगठन की ओर से चलाए जा रहे शहीद स्मृति अभियान के तहत गुरुवार को आज़ाद पार्क में बातचीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 'मेरा रंग दे बसंती चोला' गीत के माध्यम से शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन किया गया। संगठन से जुड़े चंद्रप्रकाश ने कहा कि शासक हमेशा इस जुगत में रहता है कि जनता क्रांतिकारियों के विचारों को न जानने न पाए। इस अवसर पर नवनीत, चंचल, अंजलि, सुमित, मोहम्मद आमिर, प्रियांशु, अविनाश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...