आगरा, जुलाई 6 -- निरंकारी संत मिशन की ओर से कमला नगर स्थित पैलेस पर एक विशाल बाल संत समागम का आयोजन किया गया। सत्संग का मुख्य विषय 'बच्चों को संवारें आध्यात्म से था। बाल संगत के बच्चों ने विभिन्न कलाओं जैसे गीत, कव्वाली, अंताक्षरी, प्रश्न-उत्तर, प्रेरक विचार व कविताएं इत्यादि के माध्यम से मिशन की शिक्षाओं को प्रस्तुत किया प्रश्न-उत्तर में मिशन की साहित्यिक पुस्तक 'गुरुदेव हरदेव में से विभिन्न क्षेत्रों से आए बच्चों से निरंकारी मिशन के इतिहास व मानवता से जुड़े प्रश्न पूछे गए। जिसका बच्चों ने बखूबी जवाब दिया, बच्चों द्वारा अवतार वाणी के शब्दों द्वारा खेली गयी। मिशन के जोनल इंचार्ज एचके अरोरा जी ने बच्चों की प्रस्तुति पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे तभी अच्छा बोलते व करते हैं जब उन्हें अच्छा माहौल मिलता है। इस दौरान जयश्री करमचंदानी, ...