शामली, जनवरी 23 -- जिलेभर में बसंत पंचमी व नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंजी धूमधाम के साथ मनाई गई। अनेंकों स्थानों पर हवन यज्ञ, सरस्वती पूजन किया गया। शिक्षण संस्थानों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। शहर के रेलवे रोड स्थित श्री सत्यनारायण शिशु मंदिर विद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती का प्रकटोत्सव एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। प्रधानाचार्य उमेश शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर दिनेश दीक्षित मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...