फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 1 -- फर्रुखाबाद। श्रीमद भगवत गीता वैदिक न्यास की ओर से सोमवार को गीता संदेश मानव श्रंखला बनायी गयी। शैक्षणिक संस्थानों, मेडिकल कालेज व अन्य स्थानों पर मानव श्रंखला में गीता संदेश दिया गया। डीएम आशुतोष द्विवेदी की उपस्थिति में फतेहगढ़ के स्टेडियम में विद्वानों ने गीता संवोधन दिया। डीएम ने कहा कि हर व्यक्ति अपने कर्म को साधना बनाकर अपने जीवन का उद्धार कर सकता है। सीडीओ विनोद कुमार गौड़ ने भी अपनी बात रखी। इस दौरान भोला, मुन्ना, योगेश दुबे, प्रणव दुबे, ईश्वर दयाल, रामजी बाजपेयी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...