औरंगाबाद, दिसम्बर 1 -- अंबा स्थित मां सतबहिनी मंदिर परिसर में सोमवार को गीता जयंती समारोह श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संगोष्ठी और सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, विद्वान और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश सिंह ने की तथा सभा का संचालन प्रो. रामजीत सिंह ने किया। न्यास समिति सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी की देखरेख में आयोजित इस संगोष्ठी का विषय वर्तमान में भगवद्गीता के दिव्य उपदेश की प्रासंगिकता रखा गया था। वक्ताओं ने कहा कि गीता केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में मार्गदर्शन देने वाला शाश्वत ज्ञान है। उन्होंने बताया कि गीता का कर्मयोग, ज्ञानयोग और भक्तियोग आज की परिस्थितियों में भी उतने ही उपयोगी हैं। गीता मनुष्य को कर्तव्यपालन, धैर्य, आत्मबल, निस्वार्थ भा...