फरीदाबाद, नवम्बर 26 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के लिए हवन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सेमिनार, झांकियों सहित तमाम तैयारियां को लेकर अधिकारियों, सामाजिक, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों संग बेहतर क्रियान्वयन के लिए मंत्रणा की। डीसी विक्रम सिंह ने गीता जयंती को लेकर संबंधित विभागों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि28 नवंबर से एक दिसंबर तक गीता जयंती महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह महोत्सव एचएसवीपी कंवेशन सेंटर सेक्टर-12 में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चार दिन तक चलने वाले गीता जयंती महोत्सव के दौरान पहले दिन कॉलेजों में गीता मनीषी गीता के महत्व पर अपना व्याख्यान देंगे। 29 नवंबर को गीता जयंती समारोह का शुभारंभ हवन व गीता पूज...