कानपुर, नवम्बर 3 -- कानपुर। श्रीमद्भगवद्गीता वैदिक न्यास की कानपुर पश्चिम और दक्षिण जिला इकाइयों की बैठकों में उत्तर प्रदेश गीता प्रेरणा महोत्सव और गीता जयंती के कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी मणि प्रसाद मिश्र ने गीता माहात्म्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गीता की शरण में जाने वाले जीव को जननी के जठर में यातनाएं भोगने से मुक्ति मिल जाती है। 23 नवंबर को लखनऊ में होने वाले गीता प्रेरणा महोत्सव में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं को गीतानुरागियों से संपर्क करने और उन्हें प्रेरित करने के निर्देश दिए गए। तुषमुल मिश्रा, सचिन शुक्ला उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...