कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुर। अखंड सनातन मंच ने गीता जयंती पर पहली दिसंबर को निकाली जाने वाली शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। मंच के संस्थापक अध्यक्ष विनय अवस्थी ने बताया कि शोभायात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं से शंख अथवा घंटा घड़ियाल लाने का आग्रह किया गया है। शोभायात्रा में पनकी महंत, जगन्नाथ मंदिर महंत और अन्य मंदिरों के महंत तथा धर्माचार्य शामिल होंगे। यात्रा का उद्देश्य गीता के श्लोकों को जन-जन तक पहुंचाना है। शोभायात्रा के दौरान गीता श्लोकों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा और शिक्षाविद, साहित्यकार तथा सनातन धर्मावलंबी आमंत्रित किए जाएंगे। बैठक में अंकित जायसवाल, विपिन पांडेय और सुनील कपूर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...