भागलपुर, दिसम्बर 2 -- कहलगांव में गंगा नदी के बीच तीन पहाड़ी पर स्थित परमहंस शिवाश्रम पंजाबी बाबा पहाड़ परिसर में सोमवार को श्रीमद्भगवद्गीता जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। शिवाश्रम के पीठाधीश्वर संजय बाबा के नेतृत्व में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक गीता पाठ किया गया। महोत्सव में बालमुकुंद, कार्तिक मंडल, राजकुमार, अशोक मंडल, जितेंद्र मंडल, सुबोध मंडल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। संजय बाबा ने श्रीमदभगवद्गीता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गीता जीवन का मार्गदर्शक ग्रंथ है और सभी को इसे अवश्य पढ़ना चाहिए। इस मौके पर पुस्तक वितरित की गई और भंडारे का भी आयोजन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...