गिरडीह, मई 18 -- गिरिडीह। श्री कबीर ज्ञान मंदिर में सद्गुरु मां ज्ञान ने शनिवार को कबीर मंदिर में भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि गीता का ज्ञान महान है। उन्होंने बताया कि इंग्लैण्ड के इसाई विद्वान एफ एच मोलेम ने कहा है कि बाईबल का मैंने यथार्थ अभ्यास किया है। उसमें जो दिव्य लिखा है, वह केवल गीता के उद्धरण के रूप में है। मैं ईसाई होते हुए भी गीता के प्रति इतना आदरभाव इसलिए रखता हूं कि जिन गूढ़ प्रश्नों का समाधान पाश्चात्य लोग अभी तक नहीं खोज पाए हैं, उनका समाधान गीता ग्रंथ ने शुद्ध एवं सरल रीति से दिया है। उसमें कई सूत्र अलौकिक उपदेशों से भरपूर लगे। इसलिए गीता मेरे लिए साक्षात योगेश्वरी माता बन रही है। कहा कि विश्व के तमाम धन से भी उसे नहीं खरीदा जा सकता है। गीता भारतवर्ष का अमूल्य खजाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...