कानपुर, मई 23 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। जब हम राष्ट्र निर्माण के महान लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं, तब जरूरी हो जाता है कि हमारी सोच और कार्यशैली दोनों नैतिक मूल्यों और आध्यात्मिक ऊर्जा से प्रेरित हो। 'भागवत गीता' केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं है, बल्कि कर्म, भक्ति और ज्ञान का अद्वितीय समन्वय है। भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने यह बात शुक्रवार को केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में 'भागवत गीता' की प्रतियां वितरित करने को लेकर हुए कार्यक्रम में कही। राम बहादुर यादव, मनीष त्रिपाठी, अन्वेष शुक्ला, मधु तिवारी, बिंदू गोयल और रोली तिवारी रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...