बागेश्वर, फरवरी 7 -- संवाददाता नगर पंचायत नव निर्वाचित अध्यक्ष गीता ऐठानी समेत सात सभासदों ने पद तथा गोपनीयता की शपथ ली। उन्होंने विकास को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य ने शपथ दिलाई। उन्होंने नगर पंचायत विकास के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। शु्क्रवार को ओएनजीसी भवन सभागार में आयोजित शपथ समारोह में नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष गीता ऐठानी ने पहले शपथ ली। उसके बाद वार्ड सदस्य गजेंद्र कपकोटी, गणेश तिरुवा, नीमा बिष्ट, दीपक ऐठानी, विमला देवी, रेखा देवी, प्रमोद पांडे ने शपथ ली। उन्होंने नगर पंचायत कपकोट की प्रगति, समृद्धि एवं विकास का संकल्प दोहराया। पूर्ण ताक़त और सच्ची निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी गीता चंद्रा, बलवंत सिंह भौर्याल, विक्रम शाही, सुरेश कांडपाल, भुवन गढ़िया, हरी...