कन्नौज, नवम्बर 11 -- -जल निगम ने किया पाइपलाइन सर्वे छिबरामऊ, संवाददाता। राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष अतुल शर्मा की सक्रियता के बाद गीतापुरम कॉलोनी के निवासियों को पेयजल की लंबे समय से चली आ रही समस्या से जल्द राहत मिलने की उम्मीद जगी है। फर्रुखाबाद रोड स्थित इस कॉलोनी में जल संकट को लेकर अतुल शर्मा ने आला अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की थी। इस पर जल निगम (ग्रामीण) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिशासी अभियंता के निर्देश पर जेई वैभव सिंह की अगुवाई में अपनी टीम को सर्वे के लिए रवाना किया। टीम ने गीतापुरम कॉलोनी में नई पेयजल पाइपलाइन डालने के उद्देश्य से जमीन का निरीक्षण किया। जेई वैभव सिंह ने बताया कि कॉलोनी पहले से ही ग्रामीण क्षेत्र में आती है, जहां जल निगम ग्रामीण द्वारा पाइपलाइन का निर्माण किया गया था। हालांकि, इसका संचालन नगरपालिका के ...