बलिया, मार्च 19 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। फुलेहरा स्मारक महिला पीजी कॉलेज कमतैला में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ। शुरुआत मुख्य अतिथि सीओ मोहम्मद फहीम कुरैशी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर किया। इस दौरान शिविरार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में शिविरार्थियों को मतदाता जागरूकता व मतदान के शपथ दिलायी गयी। सीओ ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं के अंदर अनुशासन, संयम, समर्पण व सेवा की भावना को जन्म देती है।कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश यादव ने कहा कि शिविरार्थियों ने महराजपुर गांव प्रत्येक दिन मतदाता जागरूकता अभियान के साथ ही जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, नशा मुक्ति, बाल विवाह व बाल श्रम पर अभियान...