मुरादाबाद, मार्च 9 -- सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से रविवार को मुरादाबाद क्लब में होली मिलन को कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के विशेष अतिथि बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ.विशेष गुप्ता रहे। कार्यक्रम में सभी महिला, पुरुष, सीनियर्स रंग बिरंगी-टोपियां पहन कर शामिल हुए। सत्य नरायन शर्मा, मंजू रस्तोगी, सपना गुम्बर ने होली गीत प्रस्तुत किये। ब्रज में होली खेलें नन्द किशोर गीत अक्षेंद्र नाथ ने प्रस्तुत किया। संचालन विपिन सरन ने चुट्कुले प्रस्तुत किये। योगेश गुप्ता ने होली प्रहसन सुनाया। डॉ.विशेष ने सयुंक्त परिवारों के विघटन पर चिन्ता व्यक्त की। कहा, अब परिवार के लोग साथ नही बैठते, इसलिए बुजुर्ग अकेलापन महसूस करते हैं। बच्चे मोबाइल को ही दोस्त और परिवार मान बैठे हैं यह चिंताजनक है। डॉ.डीपी मनचंदा ने बढ़ते मोटापे के कारण, नुकसान और बचाव ...