गोरखपुर, जुलाई 9 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गीडा में स्थापित औद्योगिक फैक्ट्रियों को बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए भगवानपुर में 52 करोड़ की लागत से निर्मित बिजली घर को शुरू होने में अभी कुछ और समय लगेगा। हालांकि बिजली घर की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं लेकिन बिजली घर को जोड़ने वाली लाइन अभी बिजली घर तक नहीं पहुंच पाई है। वजह ये है कि बिजली घर तक जाने वाली लाइन के बीच एक और एचटी लाइन क्रॉस कर रही है। जिसकी वजह से बिजली घर को सप्लाई नहीं मिल सकी। बिजली निगम अब इस बाधा को दूर करने में लगा हुआ है। अधिकारियों की माने तो अब इस बिजली घर को 20 जुलाई तक शुरू किया जा सकेगा। गीडा क्षेत्र में स्थापित औद्योगिक फैक्ट्रियों को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए गीडा के भगवानपुर में 132 केवी के एक नए बिजली घर का निर्माण कराया गया है। जिससे गीडा के सेक्टर 27, 11...