गुड़गांव, फरवरी 15 -- रेवाड़ी। नहाने के लिए बाथरूम गए 15 वर्षीय छात्र की गीजर से गैस रिसाव होने पर दम घुटने से मौत हो गई। जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय छात्र घर पर अकेला था। शिक्षिका मां जब स्कूल से लौटीं तो बाथरूम का दरवाजा तोड़कर बेटे को बाहर निकाला। नगर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित एम्पलायज कॉलोनी में एक महिला पति से तलाक होने के बाद अपने 15 वर्षीय बेटे यथार्थ के साथ रहती थीं। वह एक निजी स्कूल में टीचर हैं। यथार्थ नहाने के लिए बाथरूम गया और पानी गर्म करने के लिए गैस गीजर को चालू कर दिया। बाथरूम को उसने अंदर से बंद कर लिया था। गीजर से हुए गैस का रिसाव होने और ऑक्सीजन की कमी के चलते उसका दम घुटने लगा। वह बेहोश होकर बाथरूम में गिर गया। मां शाम को जब स्कूल से लौटीं तो उन्होंने देखा कि बाथरूम अंदर से बंद है और यथार्थ भी घर पर नहीं है। वह घबराकर पड़ोस...