वाराणसी, जुलाई 4 -- शिवपुर (वाराणसी), संवाद। गिलट बाजार चौराहा पर गुरुवार को सड़क फिर धंस गई है। सोमवार को मूसलधार बारिश के बाद मंगलवार को जिस जगह धंसाव हुआ था, उसी स्थान पर और गहरा गड्ढा हो गया। करीब 12 फीट गहरा गड्ढा होने से अति व्यस्त मार्ग पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने गड्ढे के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी। गुरुवार को मौके पर पीडब्ल्यूडी और जलकल विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। दोपहर बाद गड्ढे में एक ट्रक बालू डाला गया है। पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता केके सिंह ने कहा कि सड़क धंसने का कारण सीवर पाइप लाइन में लीकेज है। जलकल विभाग से लीकेज पता करने को कहा गया है। जब तक लीकेज की समस्या रहेगी सड़क धंसने की आशंका बनी रहेगी। हालांकि एक-दो दिन में सड़क बना दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...