समस्तीपुर, नवम्बर 17 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत बागमती तटबंध के निचले इलाके मोरवाड़ा एवं मलिकोली गांव स्थित चौर के खेतों में बारिश व बाढ़ के पानी का जल जमाव अभी भी बना हुआ है। इससे रबी फसल की खेती करने में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन चौर के करीब 200 एकड़ खेतों में अभी भी जल जमाव बरकरार है। रबी फसल की खेती में जहां अन्य जगहों के किसान लगे हुए हैं वहीं इन गांवों के किसान अभी भी हाथ पर हाथ रखे खेतों से जल जमाव के हटने का इंतजार कर रहे हैं। किसानों ने बताया कि इस वर्ष बागमती नदी में देर से आई बाढ़ और विलंब से हुई बारिश के कारण खेतों में पानी लगा हुआ है। धीरे धीरे खेत खाली हो रहा है लेकिन अभी भी करीब 200 एकड़ खेतों में नमी बरकरार है जिसके कारण किसान खेतों की जुताई नहीं कर पा रहे हैं। किसानों ने मायूस होकर बताया कि नवंबर माह खत...