रामपुर, फरवरी 20 -- सिविल लाइंस पुलिस ने बुधवार को अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंड़ाफोड़ किया। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस को इनके पास से चोरी की 15 बाइकें बरामद हुई हैं। एक 12 बोर तमंचा मय जिंदा कारतूस व एक नाजायज चाकू भी इनसे मिला है। सिविल लाइंस पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति शिवापुरम के खंडहरों में चोरी की बाइकों को बेचने के लिए गए हैं। पुलिस ने शिवापुरम के खंडहरों के पास से रफत अली पुत्र फरजंद अली निवासी हुसैनी मस्जिद ग्राम अजीतपुर थाना सिविल लाइंस और राजा पुत्र छत्रपाल निवासी ग्राम मानपुर पट्टी थाना मूढ़ापांडे जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से चोरी की गईं 15 बाइकें बरामद की हैं। सिविल लाइंस थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि पकड़े...