गाजीपुर, नवम्बर 24 -- सेवराई। गहमर थाना क्षेत्र के सतरामगंज सेवराई बाजार में बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय है। एक के बाद एक बाइक चोरी हो रही है लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। रविवार की रात भदौरा स्थित एक मैरेज हाल में बारात में शामिल होने गए बहादुरपुर निवासी शिवमंगल सिंह की बाइक चोरों ने पार कर दिया। पीड़ित शिवमंगल सिंह ने तत्काल घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी। इससे पहले बीते शुक्रवार की देर शाम को रेलवे क्रॉसिंग के समीप बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर खड़ी उमाशंकर श्रीवास्तव की बाइक चोरी हो गई थी। इस मामले में भी पुलिस जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति ही की। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में सतरामगंज, सेवराई और आसपास के इलाकों से कई बाइकें चोरी हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी मामले का खुलासा नहीं कर सकी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...