बोकारो, मई 1 -- बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित जेएससीए अंतर जिला बालिका अंडर 15 (टी -20) क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को धनबाद बनाम गिरिडीह का मैच खेला गया। सेक्टर 3 स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेले गए मैच में धनबाद की टीम ने गिरिडीह की टीम को 53 रनों से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए धनबाद की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 113 रनों का स्कोर बनाया। टीम से अन्नु कमारी यादव ने 33 अनुप्रिया लाल ने 15 व दीपिका कुमारी ने 13 रन बनाए। गिरिडीह की ओर से निहारिका कुमारी ने 17 रन देकर दो विकेट लिए। जबकि पूजा कुमारी को एक सफलता मिली। जवाबी पारी खेलने उतरी गिरिडीह की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 60 रन ही बना पाई। टीम से साक्षी कुमारी ने 15 व सुनैना कमारी ने 10 रन बनाए। गेंदबाजी में धनबाद की ओर से श्वेता कुमारी ने 14 रन देकर व रिया ...